अभिजीत मिश्र

Welcome to Suvichar Sangrah सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है :- प्रदीप कुमार पाण्डेय. This is the Only Official Website of सुविचार संग्रह     “Always Type www.suvicharsangrah.com . For advertising in this website contact us suvicharsangrah80@gmail.com.”

Saturday, August 22, 2020

जीवन का आधार हमारी सोच


               जीवन एक यात्रा है और हम सब यात्री हैं, सब इस जीवन रुपी यात्रा अपने तरीके से जारी रखे हैं । 

                 वर्तमान परिवेश आर्थिक और भौतिकवादी है, हमारी आर्थिक स्थिति और भौतिक संसाधन हमारे जीवन को अवश्य ही प्रभावित करते हैं लेकिन इससे भी ज्यादा हमारे जीवन को प्रभावित करता है हमारे सोचने का तरीका, हमारा विचार ।

            इस जीवन यात्रा में प्रत्येक यात्री की मनः स्थिति अलग अलग है, कुछ यात्री निराश और थके हुए है ऐसा प्रतीत होता है कि वे बोझील महसूस कर रहे हैं, कुछ थके तो अवश्य ही हैं लेकिन अपने जीवन यात्रा से बोझील नहीं लगते, जब कि कुछ हममें से कुछ अति आनन्द में रहते हैं।

              ऐसा नहीं है कि जो आनन्द में हैं वह सभी तरह से सम्मपन्न और जो बोझिल हैं वह अभाव ग्रस्त । यदि हम अपने आस पास देखें तो साधन सम्पन्न व्यक्ति भी बोझिल मिलेंगे और अभव ग्रस्त प्रसन्न । ऐसा मात्र उनके जीवन जीने के तरीके और विचार के कारण है ।

               यदि हम जीवन में केवल असफलता, दुःख और कमियाँ देखेगें और अपने जीवन में प्राप्त सुख और उपलब्धि पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते तो हमारी सोच नकारात्मक होगी जो हमारे जीवन यात्रा को बोझिल और थकान भरी बना देगी, यदि हम अपने उपलब्धि और सुख के साथ असफलता और दुःख को भी मन मस्तिष्क में रखे रहेंगे, लोगों से अपनी तुलना करके अनावश्यक होड में लगे रहेंगे तो हम थकेगें अवश्य लेकिन बोझिल नहीं होंगे लेकिन यदि हम अपने मन मस्तिष्क में केवल अपनी उपलब्धियों सुखो और लोगों के गुणों को स्थान दे कर असफलता, अभाव और लोगों की कमियों से सीख लेते हुए उन्हें विस्मृत कर देते हैं तो निःसन्देह हमारा जीवन सदा आनन्दमय रहेगा ।

            संक्षिप्त में कहें तो हमारी सकारात्मक सोच ही हमें प्रत्येक परिस्थिति में खुश और सन्तुष्ट रखती है।

              

2 comments:

  1. Merkur Slots Machines - SEGATIC PLAY - Singapore
    Merkur Slot https://septcasino.com/review/merit-casino/ Machines. 5 star rating. 바카라사이트 The Merkur Casino game 토토 was the first gri-go.com to feature video งานออนไลน์ slots in the entire casino,

    ReplyDelete