प्रत्येक इन्सान ईश्वर की अद्भुत और अद्वितीय रचना है। ईश्वर द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को अलग अलग योग्यता, क्षमता और गुण प्राप्त है। यह हमारे ऊपर निर्भर है कि हम अपने जीवन में घटित घटनाओं, जिन्दगी में प्राप्त अवसर में छुपे हुए सकारात्मक सम्भावनाओं की कितनी पहचान कर पाते हैं।
जो इन्सान जीवन में प्राप्त इन अवसरों की समदभावनाओं को पहचानने में जितना सफल होता है वह अपनी बुद्धिमत्ता और हुनर से अन्य लोगों से अलग हटकर काम करता है और जीवन में आगे निकल जाता है। वह धन,सम्पदा, वैभव का स्वामी होता है और इसके विपरीत जो सम्भावनाओं को तलासने में असफल रहते हैं उनका जीवन ही असफल हो जाता है।
ज़िन्दगी का हर एक अनुकूल/प्रतिकूल पल हमें एक अवसर देता है एक सम्भावना तलाशने का, यदि हमने यह सम्भावना तलाशने में सफलता प्राप्त कर ली तो हमें जीवन में अपना लक्ष्य प्राप्त करने/आगे बढने से कोई रोक नहीं सकता है, हमें अपने लक्ष्य तक पहुँचने का मार्ग स्वतः ही मिलते जाते हैं।
इसलिए हमें अपने जीवन के हर एक क्षण पर गम्भीरता से नजर रखते हुए प्रत्येक परिस्थिति में प्राप्त अवसर को पहचानने का प्रयास करना चाहिए, यदि हम सकारात्मक तरीके से ऐसा करने लगे तो एक दिन हमारे जीवन में ऐसा आयेगा जब हम अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लानें मेंसफल हो जायेंगे और हमें एक ऐसा विकल्प मिल जायेगा जो हमें हमारे जीवन में सफलता के एक उच्च शिखर पर ले जायेगा।
Very Nice
ReplyDelete