अभिजीत मिश्र

Welcome to Suvichar Sangrah सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है :- प्रदीप कुमार पाण्डेय. This is the Only Official Website of सुविचार संग्रह     “Always Type www.suvicharsangrah.com . For advertising in this website contact us suvicharsangrah80@gmail.com.”

Thursday, October 1, 2020

मोबाइल की बढती आदत चिंताजनक

आज के परिवेश में मोबाईल एक आवश्यक वस्तु बन गयी है और लगभग हर एक हाथ में स्मार्ट मोबाईल देखा भी जा सकता है, लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि इन्सान को इसकी लत सी लग गयी है । इन्सान को इसकी लत इस तरह लग गयी है कि यह मोबाइल इन्सान को इन्सान से दुर करता जा रहा है और यह दुरी परिवार में भी देखी जा सकती है । इन्सान भावनात्मक रुप से एक दुसरे से कितना दुर होता जा रहा है यह हर परिवार में देखा जा सकता है । यह व्यसन इन्सान पर इस कदर छा गया है कि वह मोबाईल की लत में अपने बच्चों को भी नजर अन्दाज करता जा रहा है ।

             इतना ही नहीं मोबाइल का दुष्प्रभाव इतना बढ गया है कि यह घरों में कलह का प्रमुख माध्यम हो गया है क्योंकि घर की बहुएं छोटी से छोटी बात भी तुरन्त अपने पीहर अपने माता पिता तक पहुँचा देती हैं और उनकी सलाह पर दोनों परिवारों की परिस्थितियों में भिन्नता का आकलन किये बिना ही अपने ससुराल में व्यवहार करने लगती हैं।

                   मानव द्वारा निर्मित यह निर्जीव वस्तु मानव को अपने वस में करके मानव को खिलौना बना दिया है अब समय की माँग है कि मानव द्वारा निर्मित इस निर्जीव वस्तु के व्यसन से हम सब दुर हों और इसका कम से कम आवश्यकतानुसार मर्यादित उपयोग करें।

            यदि हम ऐसा नहीं किये तो मानव एक निर्जीव वस्तु का खिलौना बन कर रह जायेगा और इन्सान को ही नहीं बल्की परिवार, समाज और सम्पूर्ण राष्ट्र या कहें तो सम्पूर्ण मानव समाज को इसका गम्भीर परिणाम भोगते हुए बहुत बड़ा मुल्य चुकाना पडेगा ।

(इस लेख का अपवाद सम्भव है)

2 comments: