इस पुरुष प्रधान समाज में स्त्री के चरित्र पर उँगली उठाने वाले समाज के ठेकेदार उस समय कहाँ सो जाते हैं जब मासूम बच्चियों के साथ दुराचार होता है, क्या ये फूल सी कोमल निर्मल मन वाली मासूम बच्चियाँ जिन्हें समाज और समाज में व्याप्त छल कपट और गोरख धन्धों का लेस मात्र भी ज्ञान नहीं होता वह भी चरित्रहीन हैं ??
हमारे पुरुष प्रधान समाज में किसी भी महिला के ऊपर चरित्रहीनता का आरोप लगाने वाले पुरुषों से एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न पुछना चाहता हुँ कि यदि हमारे समाज के सभी पुरुष चरित्रवान हो जाँय तो हमारे समाज की कोई माता, बहन, बेटी चरित्रहीन कैसे हो सकती है ??
जिस समाज में नारी को देवी तुल्य स्थान प्राप्त है वहाँ पुरुष प्रधान समाज स्वयं के समुदाय में उपस्थित नर पिचासों के चरित्रहीनता को स्वीकार करके शर्मिंदा होने के स्थान पर स्त्री के चरित्र पर उँगली उठा के खुद को गौरवान्वित महसूस करता है क्योंकि यही हमारे समाज की रीति, नीति और हमारे समाज के स्त्रियों की नियति बन गयी है लेकिन अब समय आ गया है इसे तोड़ने के लिए हमारी मातृ शक्तियों को अब चण्डी और काली रुप लेकर इन नर पिसाचों का समाज से अन्त करना होगा ।
ऐसे ही ज्वलन्त और सामाजिक मुद्दों पर बेबाक लेखों को पढने के लिए नियमित रुप से देखते रहिए suvicharsangrah.com
Ati sundar varnan sochAniy lekh
ReplyDeleteBetMGM Casino Review and Bonus Code - JtmHub
ReplyDeleteThe BetMGM NJ Online 고양 출장샵 Casino 춘천 출장안마 is loaded with new games and 공주 출장샵 great customer service, 나주 출장안마 and offers an 안양 출장마사지 excellent welcome bonus to our visitors. The