अभिजीत मिश्र

Welcome to Suvichar Sangrah सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है :- प्रदीप कुमार पाण्डेय. This is the Only Official Website of सुविचार संग्रह     “Always Type www.suvicharsangrah.com . For advertising in this website contact us suvicharsangrah80@gmail.com.”

Saturday, July 31, 2021

पहला प्यार








लगभग हम सबने हम सबने दो वाक्य विशेषकर युवाओं से अवश्य सुना होगा 'पहला प्यार' और 'पहला प्यार नहीं भुलता' ।

             कम से कम मुझे आज तक यह समझ में नहीं आया कि‌ युवाओं का यह पहला प्यार है किस बला का नाम ??

              क्या तेजाब हमला, आत्म हत्या, अगले की हत्या, खुद या अगले को प्रताड़ित करना ही प्यार है या किसी को एन केन प्रकारेण प्राप्त करना प्यार/पहला प्यार है ?? यह प्यार है या कुछ और ??

          पहले प्यार की बात करने वाले/दुहाई देने वाले मित्रों से पुछना चाहता हूँ कि माता-पिता का प्यार क्या है ??

            मेरे विचार से तो 'प्यार' त्याग, तपस्या, बलिदान का रुप है जो किसी को किसी कीमत पर प्राप्त करना न होकर एक दुसरे की खुशी है । रही बात पहले प्यार की‌ तो पहला प्यार‌ तो माता- पिता का है जो हमें देखे बिना ही माँ के गर्भ में आते ही हमारे‌ इस धरा पर आने के ९ माह पुर्व ही हमसे करना प्रारम्भ कर देते हैं ।

           हमारी प्रथम शारीरिक  क्रिया भी माँ के गर्भ में पैर चला के ही होती है और माँ शिकायत नहीं करती कि हमारे बच्चे नें लात मारी बल्कि वह खुश होती है, नौ महीनों की तकलीफों और असीम प्रसव वेदना सहन कर अपने प्राणों को हथेली पर रख वह हमें जन्म देती है, खुश होती है, हमें स्वस्थ देख कर अपनी सारी वेदना भूल जाती है ।

               हमारे माता पिता न जाने कितनी रातों की नींद और दिन का चैन खोते हैं हमें सकुन से सोनें और स्वस्थ रहते हुये बड़ा होने के लिए। हमारे बालिग होने तक और उसके बाद भी हमारी आवश्यकताओं और इच्छाओं कि पूर्ति के लिए हमारे पिता अपने न जाने कितने इच्छाओं और अनिवार्य आवश्यकताओं की हत्या करते हैं केवल इसलिए कि हम खुश रहें, हमें कोई तकलीफ न हो, हमारा भविष्य सफल और उज्ज्वल हो और हम बड़े होने के साथ इस वास्तविक पहले प्यार को भूल कर न जाने किसे और क्यों पहले प्यार की उपाधि दे बैठते हैं। 

           वर्तमान युवा पीढ़ी पाश्चात्य सभ्यता और फिल्मी दुनिया के माया जाल को देख, उसमें फंस कर‌ जिसे पहले प्यार का नाम दे रही है और उसे एन केन प्रकारेण प्राप्त करने को आतूर रहते हुए कोई भी गलत कदम उठाने से नहीं डरती वह केवल और केवल वासना/शारीरिक आकर्षण के अतिरिक्त कुछ नहीं है।

          यह लेख लेखक का व्यक्तिगत विचार है। इसका उद्देश्य किसी की भावना को आहत करना नहीं है साथ ही इस लेख का अपवाद सम्भव है।

सुविचार संग्रह (suvicharsangrah.com) पर समय देने के लिए आप सभी देव तुल्य पाठकों का आभार।

सुविचार संग्रह (suvicharsangrah.com) सदैव आप सभी के सुझाव व मार्गदर्शन का आकांक्षा रखता है।

No comments:

Post a Comment